Video of the Day

Responsive Advertisement
Responsive Advertisement

सीतापुर-
*ग्रांट आयी, लेकिन ऊँट के मुंह मे जीरा जैसे...*

उत्तर प्रदेश शासन ने दिए महज 120 करोड़ जिससे 2 महीने का वेतन मिलना मुश्किल...

By -*राजकुमार सिंह,*

सीतापुर, बुधवार, 10 मई 2017.
बेसिक शिक्षा परिषद सीतापुर के लिए वेतनादि हेतु ग्रांट उत्तर प्रदेश शासन ने 9 मई की शाम जारी कर दी लेकिन सीतापुर के लिए सिर्फ एक ही कहावत चरितार्थ हो रही है- *ऊँट के मुंह मे जीरा..* या उत्तर प्रदेश शासन के लिए कहें कि देर आये लेकिन दुरुस्त भी नहीं आये क्योंकि सीतापुर जैसे बड़े जनपद को सिर्फ 120 करोड़ दिए गए हैं जो कि 2 महीने के वेतन के लिए ही पर्याप्त नहीं है, एरियर आदि की तो बात ही दूर।

लाइक करिये हमारा फेसबुक पेज - OURM production , ourm project

छठवें वेतन आयोग के अनुसार सीतापुर जनपद में शिक्षको के लिए एक महीने के वेतन के लिए लगभग 55 करोड़ लगते है, सातवें वेतन आयोग के अनुसार ये आंकड़ा लगभग 70 से 75 करोड़ के आसपास हो जाएगा। ऐसे में छठवें वेतन आयोग के अनुसार फरवरी माह का वेतन तो मिल जाएगा लेकिन सातवें वेतन आयोग के अनुसार अप्रैल माह का वेतन मिलना लगभग नामुमकिन होगा।

हां, अगर छठवें वेतन आयोग के अनुसार दोनों माह का वेतन जारी किया जाए तब दोनों माह का मिल सकता है, अन्यथा फरवरी माह का वेतन जारी होने के बाद अगली ग्रांट आने का इंतेज़ार करना होगा, जिसको आने में लंबा समय लग सकता है।
फरवरी माह का वेतन 13 मई तक आने की उम्मीद है।

Post a Comment