Video of the Day

Responsive Advertisement
Responsive Advertisement

पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश एक प्रमुख फिल्म बाजार बनकर उभरा है इसी कड़ी में जुड़ते हुए भोजपुरी और अवधी गीतों के स्टार गायक गणेश सिंह आदर्श तिवारी के निर्देशन में भगवा रंग नामक एक हिंदी फिल्म लेकर आ रहे हैं . हर्षित कुशवाहा ने यह फिल्म लिखी  है . सामाजिक कुरीति और अंधे धर्मवाद लव जिहाद तीन तलाक और हलाला की तह टटोलते हुए जमीनी मुद्दों पर आधारित फिल्म भगवा रंग की आधिकारिक घोषणा 28 मार्च को की गई है फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं के अनुसार ओ माय गॉड जैसी फिल्मों में धर्म पर उठाए गए सवालों का यह फिल्म जवाब देती नजर आएगी गणेश सिंह इसके पहले 12 भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं और गणेश के सैकड़ों गाने यूट्यूब पर उपलब्ध है पिछले वर्ष हिंदी फिल्म द मर्सी को यूपी सरकार ने कैदी सुधार आयोग को जेलों में चलाने के लिए निर्देशित किया और इस फिल्म में गणेश सिंह मुख्य भूमिका में थे एक बार फिर ऐसी ही फिल्म गणेश सिंह लेकर आ रहे हैं जिसमें लव जिहाद हलाला और तीन तलाक जैसे मुद्दों को ध्यान में देते हुए बनाया गया है गणेश सिंह का कहना है वर्तमान समय तक सनातन सभ्यता पर जितने भी सवाल किए गए हैं या फिल्म प्रमुखता से और बलपूर्वक उन सभी सवालों का जवाब देती नजर आएगी

Post a Comment