Video of the Day

Responsive Advertisement
Responsive Advertisement

15th August, 2019


स्वतन्त्रता दिवस पर पेश है यह विशेष विचारधारा....



        एक दिन के लिए फोन की कॉलर ट्यून चेंज हो जायेगी, स्टेटस पे देशभक्ति गाने लग जायेंगे, डीपी में तिरंगा दिखेगा., एक दूसर को बधाइयॉ भी दे दोगे.....ये सब करके आप स्वार्थपरिता से 'राष्ट्रवादी' तो कहे जायेंगे...पर देश की गरीबी, भुखमरी, education पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही कहोगे, तो राजनीति में आप तो उठ जाओगे,
लेकिन देश नहीं उठेगा |


मुझे इस बात का स्वाभिमान है कि मेरी जियोट्यून करीब एक वर्ष से एक ही है |
     खैर, दिखावे की राष्ट्रवादिता से दूर हूँ | मेरे हिसाब से धर्म को लेकर कट्टरता दिखाना राष्ट्रवाद नहीं |



उपरोक्त विचार 'हर्षित कुशवाहा' के हैं , निजी प्रतिक्रिया harshitkrk@gmail.com पर दी जा सकती है |

Post a Comment