Video of the Day

Responsive Advertisement
Responsive Advertisement
लेख - जितेन्द्र शुक्ला ( पत्रकारिता विद्यार्थी, अवध विश्वविद्यालय)

         साउथ अफ्रीका का केपटाउन शहर जल्द ही आधुनिक दुनिया का पहला ऐसा बड़ा शहर बनने जा रहा है जहां आने वाले कुछ सप्ताह में पीने के पानी की भारी कमी होने वाली है, और पानी ना के बराबर मिलेगा ।


      जापान की राजधानी टोक्यो और भारत के चार महानगर , राजधानी दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , बंगलुरू , हैदराबाद जैसे शहर पानी कि समस्या से भयंकर रूप से परेशान है । छोटे शहरों के लिए अभी कुछ हालात ठीक है लेकिन फिर भी जल स्तर बहुत बुरी स्थिति है ।


केप टाउन जैसे शहर में ज़िन्दगी में पीछे मुड़ के देखने का टाइम तो गया, अब वो हालात को कोसते रहेंगे । उनकी जगह पर रहकर सोचिए क्या आपको डर नहीं लगेगा । क्या आप उनकी जगह होना चाहते है इसी तरह पानी को बहाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब आप उनकी जगह पर होंगे ।

Post a Comment